In Maharashtra, the government has instructed to resume the tenth and twelfth classes since Diwali. Currently online classes are going on in the state. Yesterday, Maharashtra's School Education Minister Varsha Gaikwad had said that if everything is normal, students of 9th and 12th will be able to go to school and study from November 23.
महाराष्ट्र में सरकार ने दिवाली के बाद से दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं फिर से शुरू करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल राज्य में आनलाइन क्लासेस जारी हैं। कल ही महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा था कि सब कुछ सामान्य रहा तो 23 नवंबर से 9वीं और 12वीं के छात्र स्कूल में जाकर पढ़ाई कर सकेंगे
#Maharashtra #SchoolReopen #9thTo12th